मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. पत्रकार निशत शम्सी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उन्हें मुंबई की डीएन नगर पुलिस ने दस लाख रुपये की उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये पैसे एक महिला पत्रकार से उगाहने का आरोप है. निशत शम्सी IBN7 चैनल के मुंबई ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. एक महिला पत्रकार से उगाही के आरोप में एक वरिष्ठ पत्रकार की गिरफ्तारी के इस प्रकरण से मुंबई का मीडिया जगत स्तब्ध है. जितने मुंह उतनी बातें की जा रही हैं.