फरजी खबर छापने पर हिन्दुस्तान के पत्रकार को सीएमओ ने दफ्तर से भगाया। हिन्दुस्तान के बुलंदशहर संस्करण में 8 अगस्त को खबर छापी गई कि सीएमओ और एसीएमओ खुद बुखार से पीड़ित हैं। इस खबर में सीएमओ का फरजी वर्जन भी छाप दिया। खबर छपने के बाद कुछ इलेक्ट्रोनिक टीवी के पत्रकार सीएमओ की बाइट लेने पहुंचे तो मामला ही उल्टा निकला। सीएमओ काम करते हुए मिले। जब पत्रकारों ने हिन्दुस्तान की खबर का हवाला दिया तो सीएमओ तिलमिला उठे।
इसी दौरान हिन्दुस्तान का पत्रकार वहाँ पहुँच गया। सीएमओ ने जब उससे खबर की सच्चाई पूछी तो वह हंसने लगा। गुस्साए सीएमओ ने हिन्दुस्तान के पत्रकार को जमकर लताड़ लगाई और दफ्तर से भगा दिया। जिस दिन सीएमओ और एसीएमओ को बुखार दिखाया गया उस दिन यूपी में ‘वजन दिवस’ मनाया गया और सीएमओ व एसीएमओ पूरे दिन ड्यूटी पर रहे। यह पूरा मामला सूर्यकांत दिवेदी को पता चलने के बाद ब्यूरो चीफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।