जनसत्ता के प्रधान संपादक रह चुके वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी के बारे में चर्चा है कि वे राजस्थान पत्रिका अखबार समूह के हिस्से हो गए हैं. बताया जाता है कि उन्होंने सलाहकार संपादक के रूप में ज्वाइन किया है. उन्होंने दिल्ली में आईएनएस बिल्डिंग के दफ्तर में पत्रिका ग्रुप के वरिष्ठ मीडियाकर्मियों की एक बैठक की जिसमें संपादक भुवनेश जैन भी थे. वेपत्रिका ग्रुप की वेबसाइट कैच न्यूज के आफिस भी गए. राजस्थान पत्रिका में ओम थानवी पहले भी एक बार काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़-देख सकते हैं…