कई संकटों से घिरे हुए सहारा समूह के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ओपी श्रीवास्तव ने फेसबुक को अलविदा कह दिया है.
फेसबुक पर एक पोस्ट डालते हुए उन्होंने बताया है कि चूंकि वे अन्य व्यस्तताओं के चलते फेसबुक पर सक्रिय नहीं रह पाते, लोगों को मैसेजेज का जवाब नहीं दे पाते इसलिए वो यहां से जा रहे हैं.
हालांकि उनके जाने के कई दूसरे अर्थ भी निकाले जा रहे हैं.
देखें ओपी श्रीवास्तव का एफबी स्टेटस-
ओपी श्रीवास्तव ने फेसबुक अकाउंट बंद करने के लिए जो कुछ लिखा है, उसका स्क्रीनशाट
Comments on “सहारा ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी ओपी श्रीवास्तव ने फेसबुक छोड़ा”
सहारा मिडिया में वेतन के लिए हाहाकार।
सहारा मीडिया के कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन भी नहीं मिला। और जुलाई माह का वेतन भी गोल हो गया।
आगे कब वेतन मिलेगा यह भी नहीं पता।
कोई भी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा है, पिछली कार्यवाही देख कर।
सहारा समय मीडिया समूह द्वारा अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा रही है, संस्थान पहले ही अप्रैल महीने की सैलरी रोक चुका है वहीं अब जुलाई माह की भी सैलरी नहीं दी गई, पहले कर्मचारियों को कहा गया था कि 25 तारीख तक का इंतज़ार करें, लेकिन अब सैलरी को लेकर प्रबंधन कुछ भी कहने से ही बच रहा. वहीं बीते दिनों संस्थान के कुछ कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो एडिशनल ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी ने उन्हें धमकाया और कहा कि जिसे सैलरी चाहिए वो सामने आए मैं उसका हिसाब कर देता हूं. संस्थान अपने कर्मचारियों को लगातार ऑफिस भी बुला रहा है और जब सैलरी देने की बात आती है तो पल्ला झाड़ लेता है, ज्ञात हो कि जून माह की सैलरी भी बड़ी जद्दोजहद के बाद दी गई थी.
Next manth milega intzar ka ummid rakhe
सहारा प्रणाम जितने भी कार्य करता है परमानेंट वेतन का उम्मीद है क्या डीसीएस कलेक्टर वाले का कुछ नया बेहतर दे सकते हैं
Branch 1899 Haveli kharagpur munger
Ajent code- 189912036
Mobile- 9304578739
DCS business m bahut problem hai
चाहे आप मेरे पोस्ट को अपडेट करो या ना करो लेकिन यह हकीकत है कि सहारा समय नेशनल में एंकर को लेकर राजनीति अपने पूरे चरम पर है जिसका नतीजा यह कि महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले राजीव मालवीय का खेल आखिरकार रमेश अवस्थी जिन्हें एडिटर इन चीफ बनाया गया है उनके द्वारा कर लिया गया राजीव मालवीय की एंकर हेड की पोजीशन छीनकर उन्हें वापस न्यूज़ फ्लोर पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है जल्द ही उपेंद्र राय के खेल भी अपने अंजाम तक पहुंचेंगे मैनेजमेंट अब अवस्थी को फुल पावर देने के मूड में है। खबर है कि राजीव मालवीय को एंकर हेड की पोजीशन से हटाए जाने के बाद केवल 4 एंकर उनके समर्थन में सामने आए जबकि बाकी सभी एंकर्स खामोश बनी रहे इसी से यह बात साबित होती है कि राजीव मालवीय को एंकर हेड बनाना मैनेजमेंट का कितना गलत फैसला था