मीरजापुर के विंध्याचल क्षेत्र में तुलसी तलैया स्थित पगला बाबा आश्रम में समाचार कवरेज के लिए गए टीवी चैनल के पत्रकार व कैमरा मैन पर बाबा ने लाठी से हमला करने के साथ पालतू कुत्ते छोड़ दिए… हमले में लहूलुहान पत्रकार व कैमरा मैन ने थाने में तहरीर दी है…
मीरजापुर के विंध्याचल क्षेत्र में तुलसी तलैया स्थित पगला बाबा आश्रम में समाचार कवरेज के लिए गए टीवी चैनल के पत्रकार व कैमरा मैन पर बाबा ने लाठी से हमला करने के साथ पालतू कुत्ते छोड़ दिए। हमले में लहूलुहान पत्रकार व कैमरा मैन ने थाने में तहरीर दी है । बताया जाता है पागल बाबा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेहतरी के लिए अनुष्ठान करते हैं।
कल एक टीवी चैनल के पत्रकार अपने एक साथी के साथ बाबा के आश्रम पहुंचे और लालू प्रसाद यादव के बारे में बाबा से सवाल किया जिस पर बाबा भड़क गए। गाली-गलौज के साथ उन्होंने पत्रकार को लाटी से पीट कर लहूलुहान कर दिया। अपने पालतू कुत्तों को भी पत्रकार व कैमरामैन पर छोड़ दिया। दोनों ने वहां से गिरते पड़ते भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में थाने पहुंचे आक्रोशित पत्रकारों ने बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
Comments on “पगला बाबा ने पत्रकार का सवाल सुनते ही पहले लाठियों से पीटा, फिर कुत्ते छोड़ दिए”
baba ji ki pool khol doo………