जम्मू। आरएस पुरा सैक्टर में कवरेज के लिए गए पत्रकार पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी की चपेट में आ गए। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी से बचने के लिए करवरेज के लिए गई मीडिया टीम को सीमा के साथ सटे गांव में जाकर अपनी जान बचानी पड़ी। अरनिया सैक्टर के गांव काकू दे कोठे में यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार सीमा रेखा के निकट कवरेज का प्रयास कर रहे थे।
सीमावर्ती इलाको में पाक सेना द्वारा गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं। इस समय इस पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हजारों एकड़ खेत बिना रोपाई के खाली पड़ा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था जबकि तीन अन्य जवानों सहित चार प्रवासी भारतीय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।