महाराष्ट्र राज्य से खबर है कि मुंबई के पनवेल मे आज एक लोकल चैनल की रिपोर्टर चेतना वावेकर पर जानलेवा हमला किया गया. चेतना अपने घर से ड्यूटी पर जा रही थीं. उसी वक्त एक युवक ने उनकी गाड़ी रोक दी. उनके बाल पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया और उन्हें बेरहमी से पीटा गया. बाद में आरोपी का एक दोस्त वहां पर पहुचा. दोनों ने मिलकर चेतना को डंडों से पीटा.
महिला पत्रकार की हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. चेतना का लोकल हॉस्पिटल में उपचार किया गया. चेतना ने पनवेल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा आरोपी राजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी चंद्रकांत पाटील अभी तक फरार है. पत्रकार हमला विरोधी कृती समिती के अध्यक्ष एस.एम.देशमुख ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राज्य सरकार से जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है.
Comments on “मुंबई में महिला पत्रकार को घसीटकर डंडों से पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार”
very bad habit.quick action on alligance.
reporter par hamla:- mumbai police ke liye shrm ki bat hain,unhein hamla bar ko jald hi arrest kar lena chahiye. par hamlabaron ne aisa kyun kiya, yeh bhi janna jaruri hain.