प्रिय भाई यशवंत जी, आपकी नई पार्टी बनाने की योजना का स्वागत करता हूँ लेकिन एक विचार मन में उत्पन्न हुआ, जो लिख रहा हूँ। यदि अच्छा लगे तो उस पर चिंतन और मनन करते हुए एक विचार गोष्ठी के लिए सभी गणमान्य लोगों आमंत्रित करें और उस पर कार्य हो। हम लोग आरम्भ से ही वामपंथ से जुड़े रहे और आज आवश्यकता है देश के सभी वामपंथी सभी भेदभाव भूलकर एक मंच पर आयें, सभी लोग मिलकर एक ही पार्टी बनायें।
वर्ष 2019 के चुनाव में सभी सीट पर लड़ें। “एक ही नारा हो सबको देखा बार बार हमको देखो एक बार।” यदि माकपा, भाकपा, कपा-माले, आर एस पी, फॉरवर्ड ब्लॉक, और नक्सली संगठन भी सम्मिलित हो जायं तो सोने पर सोहागा। मुझे यकीन ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस और बीजेपी को परास्त करने में सफल रहेंगे। आपका क्या विचार है, अपने भड़ास4मीडिया द्वारा सूचित करें।
“मन चाहे तो स्वर्ग को नरक और नरक को स्वर्ग बना सकता है। क्योंकि मन को संस्कारवान बनाने और व्यक्तिगत तथा सामाजिक समृद्धि को प्राप्त करने का उपाय है उद्देश्य पूर्ण ढंग से स्वाध्याय।“ “शेर अपनी क्षमताओं और योग्यता के बल पर खुद ही राजत्व स्वीकार करता है।“
आपका अपना – आनंद रमन तिवारी, यूसुफपुर, ग़ाज़ीपुर, संपर्क- 8093098039
अब राजनीति में भड़ास, 7वें स्थापना दिवस पर लांच कर दी जाएगी नई राजनीतिक पार्टी
https://bhadas4media.com/article-comment/5516-bhadas-political-party