लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक एवं दैनिक समाचार पत्र ‘पत्रकार सत्ता’ को दोबारा लांच करने की तैयारी है। अख़बार प्रबंधन ने दोनों अख़बारों का डिजिटल एडिशन शुरू कर दिया है।
यह अख़बार वर्ष 2016 में लखनऊ से लांच हुआ था, लेकिन प्रबंधन की अनदेखी के चलते इसका प्रकाशन रुक गया था। अब नयी तथा छोटी टीम के साथ अख़बार रीलॉन्च किया जाएगा।समाचार पत्र के प्रधान संपादक शबीह हैदर हैं। इस बार इसकी जिम्मेदारी आरपी सिंह (रतन प्रकाश सिंह) को प्रबंध संपादक के तौर पर मिली है।
आगरा के रहने वाले रतन प्रकाश प्रिंट मीडिया में पिछले बीस वर्षों से हैं। लगभग बारह वर्षों से लखनऊ में रहकर जनमोर्चा, मिड डे एक्टिविष्ट, वॉयस ऑफ़ लखनऊ, कौमी खबरें, 4पीएम जैसे अख़बारों में विभिन्न पदों पर दायित्व संभाल चुके हैं।
अखबार लॉन्चिंग के समय 12 पृष्ठ का रंगीन दैनिक और 16 पृष्ठ का साप्ताहिक समाचार पत्र होगा।