अजब गजब दौर है. पत्रकारिता अब बिकाऊ हो चली है. रिपोर्टर पैसे देकर जिले का ठेका उठा रहा है. एक आडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक कथित पत्रकार दावा कर रहा है कि उसे गोरखपुर समेत आसपास के चार जिलों का प्रभारी बनने के लिए एक लाख रुपये देना पड़ा है.
सिर्फ एक जिला पाने के लिए पच्चीस हजार रुपये लगते हैं.
जिन सज्जन का आडियो वायरल है उनका नाम मुकेश कुमार. वे प्रिंट मीडिया में एक थाना क्षेत्र के कैमरामैन थे. उन्हें एक लाख रुपये खर्चने के बाद गोरखपुर मंडल का ब्यूरो चीफ बना दिया गया. चैनल का नाम न्यूज1इंडिया बताया जाता है.
बाकी सारी बातें आडियो में है जिसे आप खुद सुन लीजिए…
25000 Rs mei Patrakarita ka theka
इस आडियो टेप के बारे में मुकेश कुमार ने भड़ास को मेल कर जो सूचित किया है, उसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है-
महोदय, विगत 24 octuber 2019 को भड़ास मीडिया पर मेरे नाम से जोड़ता है एक ख़बर प्रसारित हो रहा है जिसमें बताया गया है कि यह वार्ता मेरे द्वारा की गई है जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। यह ऑडियो और तथ्य पूर्णतः गलत है। कृपया इसे भड़ास मीडिया के वेबसाइट से हटाने की कृपा करें।
सहृदय धन्यवाद
मुकेश कुमार
mukeshkp19@gmail.com
इस आडियो टेप में एक जगह पत्रकार देव का नाम आ रहा है. इस बारे में पत्रकार देव ने भड़ास4मीडियो को ह्वाट्सअप कर जो सूचित किया है, उसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है-
प्रणाम। गोरखपुर का कोई ऑडियो चल रहा है जिसमें रिपोर्टर ने मेरा नाम लिया है जबकि इस तरह की कोई बात हुई ही नहीं है। मेरी छवि ऐसी है ही नहीं और न तो मैं इस तरह का कोई काम करता हूँ। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस खबर को हटाने की कृपा करें। जिस लड़के का ऑडियो है उससे वाट्सएप चैट दे रहा हूं।
ये लड़का आते जाते गोरखपुर में मिलता रहता है। न्यूज वन इंडिया चैनल में न तो किसी को मैं जानता हूँ और न ही कोई मुझे जानता है। इसलिए विनम्र प्रार्थना है कि इस खबर को हटाने की कृपा करें।
One comment on “एक लाख रुपये देकर चार जिलों वाले गोरखपुर मंडल का बन गया ब्यूरो चीफ! सुनें आडियो”
सत प्रतिशत सत्य खबर है ये । ये तो होना ही था ।