Sunil Verma : कई साथी जिक्र कर रहे थे कि प्रेस क्लब के चुनाव में इस बार बिल्डर लॉबी जबरदस्त एक्टिव है… कान लगाकर सुना तो ज्ञान मिला कि बिल्डर लॉबी ने नई बिल्डिंग का ठेका मिलने के लालच में चुनाव लड़ रहे कई पत्रकार भाई लोगों को एक लाख रूपए दिए हैं…. मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा, पर हो भी सकता है! किसी मित्र के पास और जानकारी हो तो मेरा भी ज्ञान बढ़ाना।
प्रेस क्लब आफ इंडिया के सदस्य सुनील वर्मा के फेसबुक वॉल से.