रॉयटर्स न्यूज एजेंसी से खबर है कि यहां से तीन हजार मीडियाकर्मी निकाले जाएंगे. रायटर्स न्यूज एजेंसी का संचालन थॉमसन रॉयटर्स नामक कंपनी करती है. ये छंटनी क्रमिक तौर पर अगले दो साल के दौरान की जाएगी.
थामसन रायटर्स कंपनी ने अपने वार्षिक निवेशक दिवस पर छंटनी करने की घोषणा की. कंपनी का कहना है कि वह अब अपना ध्यान साफ्टवेयर, लीगल और टैक्स बिजनेस पर लगाएगी. कंपनी के मुताबिक वह अपने 133 वैश्विक कार्यालयों में ताला लगाएगी.