बुलंदशहर में दैनिक जागरण के फोटोग्राफर हितेश गुप्ता को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सार्वजनिक रूप से गाली गलौज करना भारी पड़ गया है.
कांग्रेसियों द्वारा दैनिक जागरण के नेशनल और स्टेट हेड के साथ संपादक से शिकायत पर फोटोग्राफर को मेरठ बुला लिया गया है. मेरठ से उसका तबादला सरधना कर दिया गया है.
बताया जाता है कि इस फोटोग्राफर के बुलंदशहर में काफी किस्से रहे हैं. फोटोग्राफर का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें यह सीबीआई अफसर बनकर एक व्यापारी को हड़का रहा है.
यह प्रकरण दैनिक जागरण के मालिक तक पहुंचा था लेकिन उस मामले में फोटोग्राफर हितेश गुप्ता ने व्यापारियों से माफी मांग कर मामले को रफा-दफा करा लिया था.
ऐसे ही कई किस्से इस फोटोग्राफर के हैं.