भास्कर ग्रुप के पोर्टल पर छप गई इसके संपादक के अत्याचार की खबर, युवा पत्रकार ने आत्महत्या करने की बात भी लिखी

Share the news

अदभुत वाकया है। भास्कर के एक संपादक के शोषण और अत्याचार की खबर भास्कर डॉट कॉम पर ही छप गई। इस खबर का दो-दो बार नोटिफ़िकेशन भी उन लाखों लोगों तक भेजा गया जिन्होंने भास्कर डॉट कॉम का एप सब्सक्राइब कर रखा है।

भास्कर के संपादक का नाम प्रसून मिश्रा है। जिस युवा पत्रकार ने खबर पोस्ट की है उनका नाम कुमार ऋत्विज है। दुखद बात ये है कि युवा पत्रकार ने अपनी आपबीती लिखने के बाद आत्महत्या की भी बात कही है। खुद को मरने के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार प्रसून मिश्रा को बताया है।

पत्रकार ने अपनी जो कहानी लिखी है वो भास्कर जैसे बड़े मीडिया घराने में काम के बेहद ख़राब माहौल के बारे में इशारा करता है। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि खबर लिखने वाला पीड़ित पत्रकार इस वक्त कहाँ हैं। लोग उनकी खोजबीन कर रहे हैं। आत्महत्या की आशंका से भी लोग परेशान हैं कि कहीं कोई अनहोनी न कर बैठा हो युवा पत्रकार।

पहले देखिए दो बार आए नोटिफ़िकेशन का स्क्रीनशॉट-

अब पढ़िए वो खबर जो भास्कर डॉट कॉम पर छपी-

भास्कर प्रबंधन ने जानकारी मिलते ही फ़ौरन इस खबर को पोर्टल से डिलीट करा दिया।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Comments on “भास्कर ग्रुप के पोर्टल पर छप गई इसके संपादक के अत्याचार की खबर, युवा पत्रकार ने आत्महत्या करने की बात भी लिखी

  • भास्कर का बाप says:

    भास्कर के मालिक पहले भी नंबर्स के भूखे थे और आज भी वैसे ही हैं। इन मादरचोदों को नंबर के अलावा कुछ नहीं दिखता। काम करने के लिए सस्ते लेबर चाहिए फिर उनके ऊपर नंबर लाने का बोझ लाद देते हैं। वैेसे आजकल पूरी मीडिया इंडस्ट्री ऐसी हो गई है। मै तो अब किसी को जर्नलिज्म करने की सलाह भी नहीं देता। पूरी मीडिया इंडस्ट्री बकवास हो चुकी है। टॉप पर बैठ सुधीर चौधरी, अंजना ओम कश्यप टाइप के लोगों की सैलरी करोड़ो में होती है और सब एडिटर टाइप के लेबर 10,000 में गांड मराते हैं।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *