दैनिक भास्कर जोधपुर से खबर है कि चीफ रिपोर्टर पद से प्रवीण धींगरा ने रिजाइन कर दिया है. इनके अलावा सीनियर रिपोर्टर कमल वैष्णव ने भी संस्थान को अलविदा कह दिया है.
दैनिक भास्कर जयपुर से भी खबर आ रही है कि सीनियर रिपोर्टर विष्णु शर्मा ने अपना इस्तीफा प्रबंधन को थमा दिया है.
सूत्रों का कहना है कि दैनिक भास्कर कोटा और उदयपुर से भी कई पत्रकार इस्तीफा देकर जा चुके हैं.
बताया जा रहा है कि भास्कर प्रबंधन अपने मीडियाकर्मियों का जमकर शोषण कर रहा है और उन पर काम के लिए खूब दबाव बनाया जाता है. ऐसे में कई लोग प्राण देने की बजाय संस्थान को अलविदा कह दे रहे हैं.
उधर, खबर है कि सरहिंद पंजाब से प्रसारित नेशनल हिंदी Anb National न्यूज चैनल से राहुल मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. राहुल मिश्रा विशेष संवाददाता पद पर कार्यरत थे.