लखनऊ से सूचना है कि संजय तिवारी ने न्यूज एडिटर के रूप में राष्ट्रीय सहारा अखबार ज्वाइन किया है. संजय कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. उधर, दिल्ली से मिली सूचना के मुताबिक युवा पत्रकार राघवेन्द्र पाण्डेय ने साल के अंत में संचार टाइम्स पत्रिका को अलविदा करते हुये नये वर्ष की शुरुआत K News 24×7 टीवी चैनल से की. राघवेन्द्र पाण्डेय ने लखनऊ से पत्रकारिता की शुरुआत खोज इंडिया न्यूज चैनल से 2010 में की. इसके बाद लखनऊ में ही कुछ समय के लिये जनमत न्यूज से जुड़े और 2011 के अंत तक दिल्ली आ गये और 2012 नये वर्ष की शुरुआत संचार टाइम्स मीडिया ग्रुप के साथ की. यहां इन्होने चार वर्ष तक संचार टाइम्स के लिये काम किया और अब K News के साथ नई पारी की शरूआत की है.
Comments on “राघवेन्द्र पाण्डेय K News से और संजय तिवारी राष्ट्रीय सहारा से जुड़े”
राघवेंद्र पाण्डेय जी को हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं।आपका सफर तो बढ़िया है।पर बिहार का कमान जिन लोगों के कांधों पर आपने दिया है।जरा उस ओर भी ध्यान दें।कुछ तो जिम्मेवार हैं और कुछ गैर-जिम्मेवार।चैनेल की एक गरिमा होती है।उस पर भी राष्ट्रीय चैनेल K news जिन्हें मीडिया का abc नही आती वो चैनेल का फ्रेंचाइजी ले अपने को चैनेल का मालिक समझते हैं।और जिन्हें इस क्षेत्र का अनुभव है उसका शोषण और भयादोहन होता है।इसलिए हुज़ूर कुछ पैसों की खातिर चैनेल की शाख को मत गिरने दें।शिशिर भास्कर जैसे लोग को मीडिया का abc नहीं आता।जो खुद बैनर लेकर अपने को बनियां बताता है की मुझे पैसे से मतलब है न की खबरों से।ऐसी स्थिति में आपका चैनेल बिहार की खबरों को तवज्जो तो देता नहीं।शुभकामना या विज्ञापन कहाँ से दे स्थानीय रिपोर्टर्स।सिर्फ logo id K news का बाँटने से कोई चैनेल हेड नही हो जाता।हमने भी पुरे बिहार झारखण्ड में 2 साल तक voice of nation का id बांटा और चैनेल का संचालन किया।पर ऐसी स्थिति नही आयी।जैसी अब बनी हुई है।
राजकुमार ex ब्यूरो वॉइस ऑफ़ नेशन।भागलपुर,बिहार।
7277777897,9122122202,9934786876
नमस्कार।