Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

राजस्थान पत्रिका डिजिटिल ने यूपी के तीन जोनल आफिस बंद किए, कइयों के तबादले

यूपी में राजस्थान पत्रिका डिजिटल ने कई बदलाव कर दिए हैं। पत्रिका ने यूपी में डिजिटल के साथ टीवी की तैयारियों को विराम लगा दिया है।

यही नहीं उत्तरप्रदेश के तीन जोनल आफिसों को बंद भी कर दिया। यहां तैनात पत्रकारों/प्रभारियों को दूसरे प्रदेशों के तबादला भी कर दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रिका ने आगरा, बनारस व गोरखपुर आफिस को बंद कर दिया है। यहां तैनात संपादकों व पत्रकारों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।

आगरा जोन आफिस के जोनल एडिटर भानु प्रताप सिंह को चंड़ीगढ़ भेज दिया गया है। बनारस के संपादक सीपी दवे को मध्यप्रदेश के ग्वालियर भेज दिया गया है। जबकि यहां के चीफ रिपोर्टर अजय चतुर्वेदी को जबलपुर तो वरिष्ठ रिपार्टर देवेश सिंह को होसंगाबाद भेजा गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गोरखपुर के प्रभारी/ डीएनई धीरेंद्र गोपाल को होशंगाबाद भेजा गया है।

यूपी में अभी भी करीब एक दर्जन तबादला किया जाना है। पत्रिका में इस समय सभी संस्करणों में व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Prem mishra

    March 19, 2020 at 2:44 pm

    अव्वल दर्जे का घटिया संस्थान हो गया है राजस्थान पत्रिका ग्रुप. पत्रकारों कर्मचारियों की ऐसी तैसी कर रखी है. असल में जिम्मेदारों को खुद ही नहीं पता हमको करना क्या है. पूरी दुनिया में कोरो ना का कहर है. पत्रिका जबलपुर मैं साबुन तक की व्यवस्था नहीं है. कंपनी ₹7 का मास्क पत्रिका ऑफिस के गेट पर बिक्री कर रही है. कीमत भी दोगुनी रखी है. मैनेजर मिलकर कंपनी की मार रहे है. पत्रकार और कर्मचारी इस संस्थान को ज्वाइन करके पछता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement