
लखनऊ ज़ी न्यूज में बतौर वीडियो जर्नलिस्ट कार्यरत रज्जन लाल रावत को मुख कैंसर हो गया है. इसका इलाज काफी महंगा है. खुद रज्जन लाल ने आर्थिक मदद की अपील सोशल मीडिया पर की है. देखें रज्जन की पोस्ट-
सबको दिवाली की शुभकामनाएं… मेरा नाम रञ्जन है। बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मुझे ओरल कैंसर हो गया है। पिछले तीन महीने से मेरा इलाज चल रहा है। इसका इलाज काफी महंगा है। मेरे पारवारिक हालात पैसे की तंगी के कारण बहुत खराब है। इससे इजाज कराने में बहुत परेशानी हो रही है।
मैं सभी लोगों से निवेदन के साथ एक अपील करता हूँ कि मेरी इस घड़ी जो भी मदद करना चाहे, वह आगे हाथ बढ़ाए। इस संकट की घड़ी में जो भी आप से बन पड़े वह कर सकते हैं। आपका एक कदम मेरे लिए काफी मददगार होगा। परमेश्वर आपकी जिंदगी को सौ गुना तरक्की से आशीषित करें। मुझसे मेरे व्हाट्सएप नंबर 9336052835 पर सहयोग कर सकते हैं। मदद के लिये मेरे इस खाता में राशि जमा करा सकते हैं-
ICICI Bank
Rajjan Lal
A/C No. 021401530809
Ifsc code-ICIC0000214
Branch :
3/64,VIVEK KHAND,
GOMTINAGAR LUCKNOW-10
UP-(INDIA)
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
रज्जन
लखनऊ
Comments on “जी न्यूज लखनऊ के वीडियो जर्नलिस्ट रज्जन लाल संकट में, आर्थिक मदद की अपील”
मेरा सुझाव है की एक कोष बनाया जाए जिसमें पत्रकार आरडी अकाउंट की तरह हर महीना एक राशि जमा करें जब किसी पत्रकार को आर्थिक सहायता की जरूरत हो तो फौरन इस कोष से राशि पीड़ित पत्रकार पत्रकार को या उनके परिजन को चेक के द्वारा प्रदान की जाए क्योंकि सरकारी सहायता मिलने में मिलने में समय लगता है कई बार जब पत्रकार को सरकारी सहायता मिलती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है
जितना भी बन सके, सभी को मदद करनी चाहिए। अपना अंशदान कर रहा हूं