छत्तीसगढ़ से खबर है कि ईटीवी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. राकेश लंबे समय से ईटीवी को अपनी सेवाएं दे रहे थे तथा ईटीवी के दिग्गज पत्रकारों में शुमार थे. ईटीवी के लिए कांकेर जिलें में पिछले 12 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे राकेश शुक्ला ने बुधवार को अपना इस्तीफा चैनल हेड को भेज दिया.
हरियाणा से सूचना है कि हरियाणा न्यूज में पिछले तीन साल से काम कर रहे कैमरामैन सलिल सोनी ने इस्तीफा दे दिया है. वे अब न्यूज24 चैनल के हिस्से बन गए हैं.
लखीमपुर खीरी जनसंदेश अख़बार से पत्रकारिता की शुरआत करने वाले गोपाल गिरि नेशनल वॉइस चैनल से जुड़े. वे ईनाडु इण्डिया मीडिया वेब के लिए भी लखीमपुर से काम कर रहे हैं. वे पायनियर और दैनिक जागरण अखबारों में भी रह चुके हैं. रफ्तार न्यूज़ पोर्टल में यूपी हेड थे. A2Z चैनल और सी न्यूज में भी सेवाएं दी हैं.