दिल्ली एनसीआर में न्यूज़ नेशन / न्यूज़ स्टेट न्यूज़ चैनल में इनपुट पर कार्यरत नीरज निरंजन उर्फ़ नीरज पटेल व जालौन में न्यूज़ नेशन / न्यूज़ स्टेट में बतौर रिपोर्टर कार्यरत अनुज कौशिक पर रेप का प्रयास और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 1 नवम्बर 2016 को शाम 7 बजे जब वह अपने घर में दीपक जला रही थी तभी उसके दरवाजे पर दस्तक हुई. उसने दरवाजा खोला तो सामने नीरज निरंजन उर्फ़ नीरज पटेल अपने जालौन के रिपोर्टर अनुज कौशिक के साथ खड़े हुए थे.
दरवाजा खुलने पर धक्का देते हुए नीरज निरंजन जबरदस्ती घर के अंदर दाखिल हो गए और अनुज कौशिक ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. वह चौकीदारी करने लगा. अंदर नीरज ने महिला को जबरदस्ती दबोच लिया. पीड़ित महिला ने कैमरे पर बताया कि नीरज निरंजन ने अशोभनीय हरकत करने की कोशिश की और नंगा करने लगा. महिला के शोर मचाने पर छत पर बैठे पीड़िता का पुत्र प्रिंस व उसके दोस्त आ गए. इन्होंने पीड़ित महिला को बचाया. बाद में अनुज कौशिक अंदर आ गया और धमकाने लगा कि जुबान बंद रखोगे तो ही उरई में रह पाओगे.
संबंधित वीडियो..
jalaun mahila se chhedchhad (1) byte pidita
https://youtu.be/y_YgrKN6YnQ
xxx
jalaun mahila se chhedchhad (2) byte pidita ka beta
https://youtu.be/IblWbsOMtzA
Comments on “न्यूज़ नेशन के दो पत्रकारों पर रेप का प्रयास और छेड़खानी का मुकदमा अदालत में दाखिल”
महिला होने के अधिकारों का बेज़ा इस्तेमाल… नीरज को जानता हूं…मामला कुछ और होगा….फंसाने के लिए मुक़दमा कराया गया होगा