हिन्दुस्तान, मेरठ से एक बडी खबर है। अपने अनुकूल माहौल नहीं होने के कारण 11 साल से कार्यरत मुख्य संवाददाता डाॅ. रविंद्र प्रताप राणा ने इस्तीफा दे दिया है और अमर उजाला गाजियाबाद में उप समाचार संपादक के रूप में ज्वाइन किया है।
वह अमर उजाला गाजियाबाद के संपादकीय प्रभारी नितिन यादव के करीबी हैं और नितिन ही रविंद्र को अमर उजाला लेकर गए हैं। इससे पहले नितिन भी हिन्दुस्तान मेरठ में रह चुके हैं। हिन्दुस्तान मेरठ के स्थानीय संपादक सूर्यकांत द्विवेदी के समय में भी रविंद्र खूब परेशान रहे। अब लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिलने के कारण रविंद्र ने हिन्दुस्तान छोड़ दिया।