Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

रवीश कुमार ने यूट्यूब पर शुरू किया ‘ऋषि संदेश’, एनडीटीवी से नौकरी जाने की अफवाह

एनडीटीवी और रवीश कुमार एक दूसरे के पर्याय हो चुके हैं. लेकिन लगता है कि यह नाता टूटने वाला है. चर्चा है कि मोदी राज की गाज रवीश कुमार पर गिरने वाली है. इसको लेकर बातें काफी दिनों से चल रही है. फिलहाल रवीश कुमार के एक नए कदम से उनके एनडीटीवी से हटाए जाने की अफवाहों को बल मिल गया है. रवीश ने यूट्यूब पर एक चैनल शुरू किया है ‘ऋषि संदेश’ नाम से. इस बारे में अभी केवल प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें रवीश खुद अपने नए कामकाज यानि स्टार्टअप के बारे में बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर रवीश कुमार की नौकरी खतरे में नहीं है तो वो ‘स्‍टार्ट-अप’ क्यों शुरू कर रहे हैं.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>एनडीटीवी और रवीश कुमार एक दूसरे के पर्याय हो चुके हैं. लेकिन लगता है कि यह नाता टूटने वाला है. चर्चा है कि मोदी राज की गाज रवीश कुमार पर गिरने वाली है. इसको लेकर बातें काफी दिनों से चल रही है. फिलहाल रवीश कुमार के एक नए कदम से उनके एनडीटीवी से हटाए जाने की अफवाहों को बल मिल गया है. रवीश ने यूट्यूब पर एक चैनल शुरू किया है 'ऋषि संदेश' नाम से. इस बारे में अभी केवल प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें रवीश खुद अपने नए कामकाज यानि स्टार्टअप के बारे में बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर रवीश कुमार की नौकरी खतरे में नहीं है तो वो ‘स्‍टार्ट-अप’ क्यों शुरू कर रहे हैं.</p>

एनडीटीवी और रवीश कुमार एक दूसरे के पर्याय हो चुके हैं. लेकिन लगता है कि यह नाता टूटने वाला है. चर्चा है कि मोदी राज की गाज रवीश कुमार पर गिरने वाली है. इसको लेकर बातें काफी दिनों से चल रही है. फिलहाल रवीश कुमार के एक नए कदम से उनके एनडीटीवी से हटाए जाने की अफवाहों को बल मिल गया है. रवीश ने यूट्यूब पर एक चैनल शुरू किया है ‘ऋषि संदेश’ नाम से. इस बारे में अभी केवल प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें रवीश खुद अपने नए कामकाज यानि स्टार्टअप के बारे में बता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर रवीश कुमार की नौकरी खतरे में नहीं है तो वो ‘स्‍टार्ट-अप’ क्यों शुरू कर रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बताया जा रहा है कि एनडीटीवी और मोदी सरकार के बीच जो तनातनी है उसे सामान्य बनाने के लिए एनडीटीवी कई लोगों को अपने यहां से विदा कर रहा है, लेकिन धीरे धीरे. 2जी स्कैम के पैसे को चिदंबरम के साथ मिलकर ब्लैक से ह्वाइट करने के आरोपों से घिरे प्रणय राय के लिए यह वक्त बेहद मुश्किल भरा है. उनके कारनामों की फाइल मोदी सरकार के पास है और इसे सेटल करने के लिए कई लेवल पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें एक तरीका उन लोगों को हटाना है जिनके कारण मोदी सरकार असहज रहती है. इसमें रवीश कुमार का भी नाम है. एनडीटीवी अंग्रेजी से पहले ही कई लोग जा चुके हैं. अब लगता है बारी एनडीटीवी हिंदी की है.

इसे भी पढ़ें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Abhishek Singh

    June 5, 2017 at 6:49 am

    ये तो अछि बात है, कब तक दूसरे की ढपली बजाते रहेंगे, मोदी ने स्वरोजगार के तहत ही, रविश ने ये कदम उठाया है, अब रविश भी औरो को नौकरियाँ देंह्गे . खेर किसी चैनल पर भी रहे रविश, हम तो भी उनको देहेंगे ही

  2. Babu vj

    June 5, 2017 at 7:21 am

    Rndtv k liye woh kahawat sahi h
    Vinash Kaley viprit buddhi
    Ab Pranay Roy ki Bari jail Jane ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement