नेशनल दुनिया अखबार पर इसके बहुत सारे इंप्लाइज ने केस कर रखा है. इस अखबार के मालिक ने अपने कर्मियों का पैसा-हिस्सा हड़प रखा है. सो, कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए रिकवरी का आर्डर कर दिया. इसी संबंध में पिछले दिनों नेशनल दुनिया के नोएडा आफिस में माइक लगाकर रिकवरी का एलान किया गया था, जिसका वीडियो भड़ास पर अपलोड किया गया था.
ताजी सूचना है कि नेशनल दुनिया प्रबंधन से साढ़े नौ करोड़ रुपये रिकवरी का लीगल नोटिस स्टेट्समैन अखबार में छपा है. देखें यह रिकवरी नोटिस का विज्ञापन….
ये भी देख लें.. नेशनल दुनिया को प्रकाशित करने वाली कंपनी का नाम लेकर रिकवरी से संबंधित मुनादी कराई गई…