नोएडा से खबर आ रही है रिपब्लिक टीवी न्यूज़ चैनल में कार्यरत एक महिला पत्रकार की मुठभेड़ कुछ बिगड़ैल शराबी लौंडों से हो गई. इन लड़कों ने महिला पत्रकार को काफी परेशान किया. पत्रकार ने सेक्टर 39 थाना नोएडा में एफआईआर दर्ज करा दी है.
महिला पत्रकार का नाम रिचा शर्मा हैं जो रिपब्लिक टीवी में प्रिंसिपल करेस्पांडेंट हैं. आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवकों ने महिला पत्रकार की गाड़ी में टक्कर मारी. इसके बाद पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी.
महिला पत्रकार ने ये आरोप अभिनव और संयम जैन नामक युवकों पर लगाए हैं. महिला पत्रकार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सेक्टर 39 पुलिस जाँच में जुटी गई है.
कुछ लोगों का कहना है कि शराबी लड़के नोएडा में पदस्थ किसी अफसर के बिगड़ैल बेटे हैं.
देखें एफआईआर-