एक बड़ी खबर जी मीडिया से आ रही है. हाल में ही लांच किए गए अंग्रेजी चैनल WION यानि World Is One News और अंग्रेजी अखबार DNA के एडिटर इन चीफ पद से रोहित गांधी ने इस्तीफा दे दिया है. जी मीडिया ने WION चैनल को ग्लोबल चैनल यानि अंतरराष्ट्रीय चैनल के रूप में लांच किया है.
इस चैनल की लांचिंग का जिम्मा रोहित गांधी को दिया गया था. बाद में रोहित गांधी को अंग्रेजी दैनिक अखबार ‘डीएनए’ का भी एडिटर-इन-चीफ भी बना दिया गया. अब सूचना आ रही है कि रोहित गांधी ने टीवी और अखबार दोनों के प्रधान संपादक पद से त्यागपत्र दे दिया है. बताया जा रहा है कि जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी को अंग्रेजी चैनल और अंग्रेजी अखबार के संपादक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. रोहित गांधी के इस्तीफे को लेकर जी समूह में तरह तरह की चर्चाएं हैं. रोहित गांधी को जी मीडिया से जुड़ेे करीब साल भर हो रहे हैं.