गुड़गांव में सहारा समय न्यूज चैनल और टाइम्स नाउ के लिए कार्यरत स्ट्रिंगर रोशन भारद्वाज को गुड़गांव पुलिस ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया. रोशन पर आरोप है कि उसने एक महिला से साथ मिलकर एक रिटायर्ड फौजी को ब्लैकमेल किया और दस लाख रुपए की मांग की. बताया जा रहा है कि रोशन के साथ गुड़गांव से पत्रकारिता कर रहा गुलशन ग्रोवर भी शामिल था. ग्रोवर कभी पी7, हरियाणा न्यूज का गुड़गांव से रिपोर्टर रहा और आजकल ANI के लिए रिपोर्टिंग कर रहा है.
इन दोनों के खिलाफ 11 मई 2015 को गुड़गांव के सिविल लाइन पुलिस थाने में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हुआ था. पर गुड़गांव पुलिस इन दोनों पर हाथ डालने से बच रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सोमवार को हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल से मुलाकात की जिसके बाद रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया. गुलशन अभी फरार है.
इन दोनों पर ये आरोप साल 2013 में लगा था जिसमें एक महिला ने रिटायर्ड फौजी पर रेप का आरोप लगाया और बाद में इन पत्रकारों से मिल गई. उसके बाद तीनों ने मिलकर रिटायर्ड फौजी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. फौजी की पत्नी ने चालाकी से काम लिया और इनसे हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. FIR के समय में कुछ न्यूज चैनलों पर और अखबारों में इनका ये काला कारनामा प्रकाशित हुआ था.