विश्व दीपक-

(यूक्रेन ने कहा कि अब तक 7 लोग मारे गए हैं. 9 घायल हुए हैं. एएफपी ने एक चित्र जारी किया है जिसमें एक बच्चा भी मारा गया है कीव की सड़क पर. रूस ने रिहाइशी कॉलोनीज में भी मिसाइलें मारी है. अभी तक भारत की तीन बड़ी कम्युमिस्ट पार्टियों में से सिर्फ भाकपा (माले) ने रूस के हमले के विरोध में बयान जारी किया है. मेरा समर्थन).
बयान –
यूक्रेन का साथ दें | रूस यूक्रेन से दूर हटे, तत्काल युद्ध बंद करे|
24 फरवरी 2022.
यूक्रेन पर रूसी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए हम यूक्रेन के साथ हैं. रूस तत्काल यूक्रेन पर बमबारी बंद करे और अपनी सेनाओं को यूक्रेन की सीमाओं एवं वायु क्षेत्र से बाहर ले जाए.
सभी विवादों को हर हाल में कूटनीतिक माध्यम से हल करना चाहिए. रूस इस सैन्य आक्रमण, जिसे पुतिन ‘विशेष सैन्य ऑपरेशन’ का नाम दे रहे हैं, को बंद करे व अपनी सेनाओं को वापस बुलाए और वर्तमान गतिरोध का समाधान करने के लिए कूटनीतिक पहल करे. शांति हर हाल में बहाल होनी चाहिए.
भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी.