दुनिया के सबसे धनी आदमी जेफ़ बेज़ोस को एक अख़बार ‘नेशनल इन्क्वायरर’ ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। बेज़ोस अमेज़ॉन के सीईओ हैं और मशहूर अख़बार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के मालिक हैं। उन्होंने ब्लैकमेल का पूरा ब्यौरा देते हुए ब्लॉग लिखा है।
उसमें दो बातें मुझे बेहद पसंद आईं। एक तो उन्होंने कहा है कि भले ही पोस्ट का मालिकाना उनके लिए मुश्किलें खड़ी करता है और यह स्वाभाविक भी है, लेकिन अगर वे 90 साल तक जिये और तब ज़िन्दगी का हिसाब लगाया, तो अख़बार से जुड़ना उनके लिए सबसे ज़्यादा गौरव की बात होगी।
दूसरी ख़ास बात यह है कि उन्होंने लिखा है कि यदि वे ऐसे ब्लैकमेल के ख़िलाफ़ नहीं खड़े होंगे, तो फिर और कौन ऐसी हालत में खड़ा हो पायेगा। ब्लॉग की आख़िरी पंक्ति तो कमाल ही है। काश, हमारे धनिक भी कुछ कुछ बेज़ोस की तरह होते!
पढ़िए जेफ बेजोस का ब्लॉग…. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…
वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश के रे की एफबी वॉल से.