खबर है कि पुष्कर और इकबाल ने सहारा मीडिया छोड़कर सूर्या चैनल ज्वाइन कर लिया है. सहारा मीडिया से बड़े पैमाने पर लोग कार्यमुक्त किए गए हैं. बताया जाता है कि अनामिका, अंजू पंकज, विजय शर्मा, योगेश, जफर, खालिद, ऋषिकेश, अरविंद , सुशील सिंह आदि समेत करीब 100 लोग सहारा से कार्यमुक्त हुए हैं.
राधे श्याम राय ने सहारा मीडिया के चैनल समय के राजस्थान असाइनमेंट में छह महीने पहले ज्वाइन किया. इन्होंने डिप्टी इनपुट हेड ज्वाइन किया था. पर सेलरी संकट के चलते इनके समेत ढेर सारे लोगों को आधी सेलरी भी मुश्किल से मिल पा रही है. एक अन्य जानकारी के अनुसार सूर्या चैनल के आउटपुट हेड उदयचंद्रा संस्था से कार्यमुक्त हो गए हैं.