‘समाचार प्लस’ इटावा के संवाददाता मनोज दुबे का असामयिक निधन हो गया। तीन साल से समाचार प्लस परिवार का हिस्सा रहे मनोज का सड़क हादसे में निधन हुआ।
मनोज दुबे एक दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय थे। जब समाचार प्लस चैनल के तीन साल पूरे होने पर जश्न के दिन आए तो वह अपने मीडिया परिवार को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। पूरा समाचार प्लस परिवार इस अत्यंत दुख की घड़ी में शोक संतप्त है।