Shyam Meera Singh-
मेरी दो पत्रकार दोस्तों Samriddhi sakuniya और Swarna Jha को त्रिपुरा पुलिस ने उनके होटल से डिटेन कर लिया है.
समृद्धि और स्वर्णा को त्रिपुरा पुलिस ने पंचवटी होटल (धर्मपुरा पुलिस स्टेशन) में डिटेन कर लिया है. वे वहाँ पर त्रिपुरा हिंसा के बारे में ग्राउंड रिपोर्ट कर रहीं थीं. पुलिस कल से उनके होटल पर पहुँची हुई है.
देखें मौके की कुछ तस्वीरें-
पूरे मामले को समझने के लिए पत्रकार श्याम मीरा सिंह का ये वीडियो भी देखें-
https://www.facebook.com/shyammeerasingh/videos/628374748534381
ये कमेंट भी देखें-
सौमित्र रॉय-
मुझे तब गर्व होता है, जब संगीनों के साये में लड़कियां ज़ुल्म के ख़िलाफ़ बोलती हैं।
नाइंसाफ़ी के विरोध में आवाज़ बुलंद करती हैं। 23-24 साल की इन लड़कियों के हौसले को देखता हूं तो महसूस होता है इनकी शिक्षा सफ़ल रही।
दिल्ली से त्रिपुरा तक के “सच के सफर” में सरकारी दमन और आतंक के बावज़ूद ये झुकी नहीं।
यहां तक कि होटल के बाहर बंदूकों को देखकर भी इन्होंने सच का लाइव वीडियो बना दिया।
ये हैं- समृद्धि सुकन्या और स्वर्णा झा। HW न्यूज़ की असल पत्रकार।
डरना मना है लड़कियों। देश का हर शिक्षित व्यक्ति तुम्हारे साथ है।