Connect with us

Hi, what are you looking for?

हरियाणा

पंजाब केसरी के पत्रकार संदीप मलिक ‘महाराजा सूरजमल अवार्ड’ से सम्मानित

रोहतक : भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने महाराजा सूरजमल के 251वें बलिदान दिवस पर उत्कर्ष्ठ पत्रकारिता के लिए पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मलिक को महाराजा सूरजमल अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि  पत्रकार हमारे देश के लिए रीढ़ की हड्डी हैं जो धरातल पर रहकर सर्दी-गर्मी इत्यादि  की प्रवाह किये बगैर हर प्रकार की विकट से विकट स्थिति  का मुकाबला क्र अपनी लेखनी से आम लोगों को सजग क्र देश के लिए प्रहरी की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप में रहते हुए संदीप मलिक ने पत्रकारिता के शेत्र में काफी उत्कर्ष्ठ, निर्भीक एवं पीत पत्रकारिता की है, जिसके लिए वो ही इस अवारड के पात्र हैं।

<p>रोहतक : भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने महाराजा सूरजमल के 251वें बलिदान दिवस पर उत्कर्ष्ठ पत्रकारिता के लिए पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मलिक को महाराजा सूरजमल अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि  पत्रकार हमारे देश के लिए रीढ़ की हड्डी हैं जो धरातल पर रहकर सर्दी-गर्मी इत्यादि  की प्रवाह किये बगैर हर प्रकार की विकट से विकट स्थिति  का मुकाबला क्र अपनी लेखनी से आम लोगों को सजग क्र देश के लिए प्रहरी की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप में रहते हुए संदीप मलिक ने पत्रकारिता के शेत्र में काफी उत्कर्ष्ठ, निर्भीक एवं पीत पत्रकारिता की है, जिसके लिए वो ही इस अवारड के पात्र हैं।</p>

रोहतक : भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने महाराजा सूरजमल के 251वें बलिदान दिवस पर उत्कर्ष्ठ पत्रकारिता के लिए पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मलिक को महाराजा सूरजमल अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि  पत्रकार हमारे देश के लिए रीढ़ की हड्डी हैं जो धरातल पर रहकर सर्दी-गर्मी इत्यादि  की प्रवाह किये बगैर हर प्रकार की विकट से विकट स्थिति  का मुकाबला क्र अपनी लेखनी से आम लोगों को सजग क्र देश के लिए प्रहरी की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप में रहते हुए संदीप मलिक ने पत्रकारिता के शेत्र में काफी उत्कर्ष्ठ, निर्भीक एवं पीत पत्रकारिता की है, जिसके लिए वो ही इस अवारड के पात्र हैं।

उन्होंने कभी अपनी लेखनी से समझौता नहीं किया और पूरी ईमानदारी व् पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन बखूबी क्र रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मलिक की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें इस अवार्ड का असली हकदार बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन गजेन्द्र फौगाट ने किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय सिंह, एन.यु.जे. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय राठी, मिलक खाप के अध्यक्ष दादा बलजीत सिंह मिलक, एच.पी. सिंह परिहार, आकाशवाणी के पूर्व निदेशक धर्मपाल मलिक, शमशेर खरकड़ा, रामकर्ण हुड्डा, संदीप मिलक, भूपेन्द्र चौधरी, डॉ. परमहंस जी महाराज, एडवोकेट चहल, संतोष दहिया, विद्या ढ़ाका, अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह, रोहज खाप के प्रधान अनिल रोहज, किन्हा खाप के सचिव धर्मपाल किन्हा, दलाल खाप के प्रवक्ता कैप्टन मान सिंह दलाल, दहिया खाप की महिला प्रधान निर्मला दहिया, पालम 360 के प्रधान ताराचन्द जाखड़, दिल्ली प्रदेश कालीरमण खाप प्रधान विजय कुमार, कालीरावणा खाप की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा, खाप प्रधान शम्मी अहलावत, गहलावत खाप के प्रधान सुमेर सिंह, कलकल सतगामा प्रधान अनूप सिंह, कैप्टन जगबीर मलिक, जसबीर मलिक, रविन्द्र सिंह जाखड़, कालीरमन खाप के प्रधान सज्जन सिंह, सतरोल खाप के प्रवक्ता बनवारी लाल, सतबीर पहलवान, राजमल काजल,रवि मलिक, जोगेन्द्र दलाल आदि ने भी अपने विचार रखे। वहीं उन्हें इस अवार्ड से नवाजे जाने पर एन.यु.जे. के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रासबिहारी, संजय राठी, अजय भाटिया, सुरेन्द्र दुआ,संजीव चौधरी, राजकुमार गोयल,थानेश्वर शर्मा, विपुल शर्मा,शिवकुमार गौड़ व् संजय राय ने संदीप मालिक को बधाई दी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. SHANKAR JALAN

    January 28, 2015 at 2:25 pm

    SUBH KAMNA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement