नईदुनिया, दैनिक भास्कर, अमर उजाला और राजस्थान पत्रिका में प्रिंट और डिजिटल एडिशन में कार्य कर चुके शरद मिश्र अब आउटलुक हिंदी से जुड़ गए हैं। उन्हें यहां वेबसाइट में जनरल डेस्क में न्यूज अपडेट और वेब शेयरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
टीवी100 के रिपोर्टर से लेकर कुमाऊं ब्यूरो तक, फिर जैन टीवी में कुमाऊं ब्यूरो की जिम्मेदारी सँभालने के साथ कुछ महीने इंडिया वॉइस को अपनी सेवाएं देने के बाद पत्रकार गौरव गुप्ता ने अपनी नयी पारी का आगाज साधना प्राइम न्यूज़ के साथ किया है.
जी न्यूज़ ने बरेली से अपना स्टिंगर सुबोध मिश्रा को हटा दिया है. बताया जाता है कि जी न्यूज़ ने जांच कराने के बाद सुबोध को हटाया. बरेली की अतिरिक्त जिम्मेदारी अब शाहजनपुर देख रहे शिव कुमार को दिया गया है.