बिलासपुर : यहाँ दैनिक भास्कर में डिप्टी न्यूज एडिटर हर्ष पांडेय को प्रमोट कर रायपुर में स्टेट अपकंट्री एडिटर बना दिया गया है। बताया जाता है कि बिलासपुर भास्कर के एडिटर श्याम तोमर उन्हें हाशिये पर फेकना चाहते थे।
एडिटर से तंग आकर बिलासपुर भास्कर के कई लोग पिछले एक साल में भास्कर छोड़ चुके हैं। अब हर्ष भी रायपुर चले जाएंगे। श्याम तोमर के दो खास अधीनस्थ अब सिटी चीफ बनने के सपने देख रहे हैं। इनमें एक पहले रिसेप्शन में बैठते थे, जिन्हे पूर्व के संपादक ने पत्रकार बना दिया। दूसरे चोर-पुलिस की खबरों से वास्ता रखते हैं। तोमर इनको ही अपना आँख-कान मानते हैं। इन लोगों ने इस हद तक हर्ष को प्रताड़ित किया कि वो नौकरी छोड़ दें लेकिन हर्ष जमे रहे।
बताते हैं कि श्याम तोमर से न सिर्फ पूरा आफिस का स्टाफ परेशान है, बल्कि बिलासपुर में भास्कर ने अपनी पूरी साख खो दी है। चेम्बर आफ कामर्स जैसी संस्थाओं के अलावा कांग्रेस और कई सामाजिक संगठनों ने भी भास्कर से किनारा कर लिया है।
यह भी पता चला है कि श्याम तोमर नई दुनिया के स्टेट एडिटर के बेहद खास हैं। दबी जुबान उनके वहां जाने की चर्चा भी चलती रहती है लेकिन भास्कर ने उन्हें प्रमोशन देकर रोक लिया है। श्याम तोमर के खास बताते हैं कि फिलहाल वे भास्कर से अप्रैजल लैटर का इंतजार कर रहे हैं और नई दुनिया में उनके लिए कोई जगह फिलहाल नहीं है। तो वे भी भास्कर में दिन गिन रहे हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित