निवेशकों के अरबों रुपये दबाए सहारा समूह के खिलाफ हर हफ्ते देश के किसी न किसी हिस्से में कोई न कोई एफआईआर हो रही है लेकिन पूरा सिस्टम इस कदर भ्रष्ट हुआ पड़ा है कि बात एफआईआर से आगे बढ़ ही नहीं पाती. सोचिए, ये ही एफआईआर किसी आम आदमी के खिलाफ हुआ होता तो एक एफआईआर पर ही पुलिस उसे टांग लेती. लेकिन सुब्रत राय एंड कंपनी के लोग बड़े आदमी हैं, इसलिए इनका बाल तक बांका नहीं होगा.
देखें तीन दिसंबर को भीलवाड़ा में दर्ज एफआईआर के कुछ पन्ने-