खबर है कि जी न्यूज से सुमित अवस्थी ने रिजाइन कर दिया है. उनके आईबीएन7 का नया चैनल हेड बनने की चर्चा है. सुमित जी न्यूज में रेजीडेंट एडिटर के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने जी न्यूज के साथ पारी की शुरुआत 2013 अक्टूबर में की थी. उसके पहले वह आजतक में हुआ करते थे और उससे भी पहले आईबीएन7 में. अब दुबारा उनके आईबीएन7 जाने की संभावना है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “सुमित अवस्थी ने जी न्यूज से इस्तीफा दिया, आईबीएन7 का नया चैनल हेड बनने की चर्चा”
:-*
देश के चुनिंदा विद्वान एंकरों में से एक हैं सुमीत अवस्थी जी. मेरे पसंदीदा भी. लोकसभा चुनाव के दौरान जिस दिलेरी से उन्होंने मुरली मनोहर जोशी को जवाब दिया था, लगा कि कोई तो ऐसा पत्रकार है जिसने नौकरी के बजाय अपने स्वाभिमान और पत्रकारिता के सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. बहुत खूब सुमीत जी. बढ़ते रहिए. छाये रहिए.
great going sumit ji…