दैनिक भास्कर जयपुर के सीओओ संजय शर्मा भी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से नहीं बच पायेंगे।
भास्कर के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल और एमडी सुधीर अग्रवाल के साथ उन्हें भी पार्टी बनाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर रखे हैं, जिसका जवाब उन्हें 28 अप्रैल तक देना है। शर्मा इस मामले में अभी डीबी कॉर्प के वकीलों पर ही निर्भर हैं। शर्मा के साथ दैनिक भास्कर जयपुर की एचआर हेड वंदना सिन्हा को श्रम विभाग जयपुर ने 23 पत्रकारों को प्रताड़ित करने पर 1 मई को तलब कर रखा है।