Saleem Akhter Siddiqui : भारत की पत्रकार तवलीन सिंह ने पाकिस्तान के एक नेता सलमान तासीर से शादी की थी। दोनों से एक बेटा है आतिश। 2011 में सलमान तासीर की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके समर्थक, जो सवाल आज सानिया मिर्जा से कर रहे हैं, वैसे सवाल कभी तवलीन सिंह से क्यों नहीं पूछे गए? पाकिस्तान की बहू होने के बाद तवलीन सिंह कैसे भारत में रह रही हैं? अहम सवाल, उनका बेटा भारतीय है या पाकिस्तानी?
मेरठ के पत्रकार सलीम अख्तर सिद्दीकी के फेसबुक वॉल से.
Comments on “पाकिस्तान की बहू होने के बाद तवलीन सिंह कैसे भारत में रह रही हैं?”
Tavleen has a son with late Pakistani politician Salman Taseer with whom she had an affair.