लगातार चार हफ्तों की रेटिंग में ‘आज तक’ ने सभी न्यूज चैनलों को पीछे छोड़ते हुए 10 करोड़ से ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड कायम किया है. BARC और HSM समेत दूसरे रेटिंग सिस्टम में भी ‘आज तक’ की बादशाहत कायम है. कवरेज के मामले में ‘आज तक’ जहां अंग्रेजी न्यूज चैनलों से पांच गुना आगे है तो वहीं, दर्शकों के मामले में यह आंकड़ा 24 गुना ज्यादा है. इसकी पुष्टि BARC रेटिंग सिस्टम के आंकड़े भी करते हैं.