31वें हफ्ते की बार्क की टीआरपी आंकड़े बताते हैं कि इंडिया टीवी और आजतक के बीच नंबर वन बनने की जंग जारी है. हालांकि पिछले हफ्ते आजतक ने नंबर वन की अपनी गद्दी इंडिया टीवी के फिसलने के कारण हासिल कर ली थी लेकिन इस हफ्ते आजतक और इंडिया टीवी दोनों की टीआरपी लगभग बराबर है. सिर्फ थोड़ी सी बढ़त के कारण आजतक नंबर वन बना हुआ है.
वहीं एबीपी न्यूज और जी न्यूज अपने अपने स्थान पर हैं. यानि पिछले हफ्ते ये जिस पोजीशन पर थे उसी पोजीशन पर इस हफ्ते भी हैं. दोनों ने टीआरपी के हिसाब से समृद्धि हासिल की है. नुकसान इंडिया न्यूज को हुआ है. यह चैनल पिछले हफ्ते पांचवें स्थान पर था तो इस हफ्ते लुढ़क कर छठें स्थान पर आ गिरा है. न्यूज नेशन ने पांचवें नंबर का स्थान हासिल किया है. इंडिया न्यूज और न्यूज नेशन के बीच सांप सीढ़ी वाली लड़ाई चल रही है. देखें टीआरपी के आंकड़े:
BARC; WK 31 HSM,CS 15+ YRS, 06:00 TO 24 HRS, SHARE%:
AAJ TAK-15.5
INDIA TV-15.0
ABP NEWS-13.9
ZEE NEWS-11.1
NEWS NATION-10.1
INDIA NEWS-9.1
NEWS24-7.2
IBN7-6.4
TEZ-5.9
NDTV-4.6
DD-1.3
इसके पहले वाले हफ्ते की टीआरपी जानने देखने के लिए इस शीर्षक पर क्लिक करें: