टीआरपी में भी घोटाला है. टीआरपी में भी झोल है. टीआरपी में भी खेल है. विश्वास न हो तो अखबार में छपी ये खबर पढ़ लीजिए. इंडिया न्यूज चैनल देखने के लिए प्रति दर्शक पांच सौ रुपये दिए जाते थे.
टीआरपी नापने वाली कंपनी के कर्मचारी कहां कहां टीआरपी मीटर लगे हैं, इसकी सूचना लीक कर देते थे. इसके बाद फर्जी दर्शक बिठाकर पांच सौ रुपये इंडिया न्यूज चैनल देखते रहने के लिए दिए जाते थे.
पूरी खबर पढ़िए….