ख़बर है कि उमेश उपाध्याय को जल्द ही नेटवर्क18 में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। उपाध्याय रिलायंस इंडस्ट्री के मीडिया प्रवक्ता हैं और लम्बे समय से रिलायंस ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर रहे उपाध्याय करीब 25 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं।
नरेश मेहरा ने अमर उजाला पानीपत से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले दो साल से अमर उजाला में काम कर रहे थे। अब नरेश मेहरा ने अपनी अगली पारी की शुरूआत पानीपत में ही दैनिक भास्कर के साथ की है।