Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

बेमौसम की बारिश पर मौसमी सुर्खी बनने योग्य प्रधानमंत्री का ट्वीट

वैसे तो आज के अखबारों में कई खबर हैं। देश के कई हिस्सों में मतदान है। इससे संबंधित सूचना और भोपाल में साध्वी प्रज्ञा को भाजपा का उम्मीदवार बनाने की घोषणा से लेकर वोट मांगने की चालें, चुनाव आयोग के नोटिस और उनपर योगी की चाल आदि के साथ राहुलगांधी ने दक्षिण के काशी में पूजा की, राष्ट्रपति की जाति पर चर्चा, जेट एयरवेज की आखिरी उड़ान आदि आदि। लेकिन एक खबर ट्वीटर पर खुलेआम बनी। इसे नहीं छापने का भी कारण हो सकता है पर यह जैसे हुआ उसे प्रमुखता से छापना महत्वपूर्ण है। कहने की जरूरत नहीं है इस मामले में कोई दबाव नहीं होगा और ना किसी ने नहीं छापने के लिए कहा होगा पर देखिए किसने कैसे छपा। इसमें ज्यादा विविधता नहीं है फिर भी जानने लायक तो है ही।

मुख्य खबर देश के चार राज्यों में बेमौसम की बारिश से कई लोगों के मर जाने और उसपर प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट कर अफसोस जताने और गुजरात में मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा है। इसपर मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि उनके राज्यों में भी इनसान बसते हैं तो दूसरे राज्य वालों के लिए मुआवजे की घोषणा हुई। बारिश की खबर तो आम तौर पर अखबारों में है और इसकी के साथ ट्वीटर विवाद की भी। पर यह खबर अलग है कि प्रधानमंत्री को याद दिलाना पड़ता है कि वे पांच साल से देश के प्रधानमंत्री और अब उनकी चिन्ता पूरे देश के लिए होनी चाहिए सिर्फ गुजरात के लिए नहीं। आइए देखें आज यह खबर किस अखबार में कैसे है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंग्रेजी अखबारों में हिन्दुस्तान टाइम्स ने बारिश की खबर को लीड बनाया है और मरने वालों की संख्या 60 बताई है। अखबार ने पहले पन्ने की खबर में मुआवजे के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली सूचना छापी है (जो होना चाहिए) और ट्वीटर पर चले सियासी बवाल का जिक्र इसमें नहीं है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में भी यह खबर पहले पन्ने पर है और 59 लोगों के मरने की खबर है। खबर के अंदर ट्वीटर विवाद का जिक्र है और बताया गया है कि विवाद के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर अफसोस जताया। अंदर के पन्ने पर भोपाल डेटलाइन से विवाद की खबर है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर

इंडियन एक्सप्रेस में पहले पन्ने पर ना बारिश से तबाही की खबर है और ना ट्वीटर विवाद की। अंदर के पन्ने पर पुणे डेटलाइन से मौसम विभाग के हवाले से चार राज्यों में 50 लोगों के मरने और शुक्रवार तक स्थिति सामान्य होने की खबर है। इसमें ना तो मुआवजे की घोषणा है और ना ट्वीटर विवाद की।

नवोदय टाइम्स की खबर

हिन्दी अखबारों में नवोदय टाइम्स में यह खबर सबसे विस्तार से है। शीर्षक है, आंधी तूफान से मौतो पर घमासान। इसके बाद ट्वीटर वार के तहत सामान्य विवरण। फिर तीन ट्वीट और सिंगल कॉलम में खबर, मरने वालों की संख्या 51 हुई। तस्वीर देखिए। दैनिक हिन्दुस्तान में पहले पन्ने पर ना बारिश तूफान की खबर है और ना ट्वीट पर सियासी विवाद की खबर।

नवभारत टाइम्स ने पहले पेज पर खबर छापी है, “तूफान ने बरपाया कहर, मुआवजे पर उठा बवंडर”। उपशीर्षक है, “8 राज्यों में 50 लोगों की जान गई, कई घायल”। इससे लगता नहीं है ट्वीटर पर जो सब हुआ वह कितना विचित्र था। हालांकि अखबार ने उसका जिक्र किया है। लिखा है, “…. इस तबाही के बाद मुआवजे का सियासी बवंडर उठा। शुरुआत पीएम के ट्वीट से हुई …. कमलनाथ ने ट्वीट किया कि इंसान तो एमपी में भी रहते हैं …. राजस्थान के सीएम ने भी घेरा ….. फिर सियासी तूफान थमा”।

अमर उजाला में पहले पन्ने पर खबर है, “बारिश आंधी से 62 मरे, फसलें तबाह”। इसमें बारिश -तबाही का जिक्र तो है लेकिन ट्वीटर पर जो हुआ वह पहले पन्ने नहीं है। पूरी खबर पढ़ने से भी नहीं लगा कि अंदर होगा। हालांकि पहले पेज की खबर में लिखा है, “…. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है”। इसके बाद बताया है कि खबर अंदर के पन्ने पर जारी है। अंदर खबर है, “सियासी तूफान : मोदी के ट्वीट पर नाथ का निशाना”।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दैनिक जागरण ने इस खबर को लीप पोत दिया है। अखबार ने आंधी तूफान की खबर में एक बोल्ड लाइन लगाई है – सीएम कमलनाथ का ट्वीट। इसके आगे अखबार लिखता है, कुदरत के इस कहर को लेकर भी सियासत गर्मा गई। इसके बाद अपने अंदाज में खबर लिखी है। हालांकि खबर है उसे पूरी तरह गोल नहीं किया और एक खबर अलग से छापी है, पीएमओ ने ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट की। अखबार ने यह भी छापा है, भाजपा सांसद ने भी दिया जवाब। हो सकता है कि दूसरे अखबारों ने इस खबर को इस चक्कर में न छापा हो कि कैन इस बवाल में फंसे।

दैनिक भास्कर में यह खबर पहले पन्ने पर है। शीर्षक है, “मोदी ने गुजरात में बारिश से मौतों पर दुख जाताया, कमलनाथ ने घेरा तो दूसरे राज्यों का जिक्र किया। अखबार ने लिखा है, मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी पर उनके ट्वीट को लेकर निशाना साधा। मोदी ने गुजरात में बारिश-तूफान पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की, जिस पर कमलनाथ ने उन्हें याद दिलाया कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि गुजरात के। अखबार ने तीनों ट्वीट उनके समय के साथ छापा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार और अनुवादक संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट।

https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/337422470311468/
Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement