दो बड़ी खबरें आवाजाही की आ रही हैं. सहारा मीडिया के हेड रह चुके पत्रकार उपेंद्र राय अब जी समूह से जुड़ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र राय को बतौर एडवाइजर जी न्यूज का हिस्सा बनाया गया है. चर्चा है कि उपेंद्र राय के जी न्यूज में आने के बाद से सुधीर चौधरी लॉबी के कान खड़े हो गए हैं. फिलवक्त जी न्यूज में स्थिति पूरी तरह सुधीर चौधरी के अनुकूल है. सुधीर जो चाहते हैं वही होता है. लेकिन उपेंद्र राय को जी ग्रुप का हिस्सा बनाकर प्रबंधन ने सबको चौंका दिया है. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सुधीर चौधरी लॉबी किसी हालत में उपेंद्र राय को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और इन्हें परेशान करने की भरसक कोशिशें की जाएंगी.
दूसरी बड़ी खबर हिंदुस्तान अखबार से है. दैनिक भास्कर छत्तीसगढ़ हेड के पद से इस्तीफा देने वाले पत्रकार राजेश उपाध्याय ने नई पारी की शुरुआत हिंदी दैनिक हिंदुस्तान के साथ कर दी है. राजेश उपाध्याय को हिंदुस्तान दिल्ली में रेजीडेंट एडिटर बनाया गया है. वे डिजिटल मीडिया के हेड होंगे. नासिर के जाने के बाद डिजिटल मीडिया हेड का पद खाली पड़ा हुआ था. राजेश उपाध्याय दैनिक भास्कर में लंबे समय से थे. वे दैनिक भास्कर दिल्ली के भी संपादक थे. लेकिन भास्कर प्रबंधन की यहां वहां तबादला कर परेशान करने की नीति से आजिज आकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
Comments on “उपेंद्र राय ने जी न्यूज चैनल और राजेश उपाध्याय ने हिंदुस्तान अखबार ज्वाइन किया”
Congrats upender ji
सहारा को बर्बाद कर के अब zee समूह को बर्बाद करने का इरादा है क्या ?
😆 😆 😆 ……
Congrats Upendra bhai sahab ,
mai sahara karmi ke us bhai ko sukriaada karna chahta hu jo apni es tarah ki gandi soch wali mansikta jo khule manch per ujagar kar raha hai.agar tum such mai saharakarmi ho to tumahe Upendra ji jo sahara ko age barane ke jo kiya hai wah sab ko pata hai ….aur aap jaise gandi soch walo ke den hai ki aj sahara ki yah halat hai………………………….???///
upender ji ko sahara ne lat mar kar nikal diya q ki upenger ji asliyat sahara shree jan gye the
bechare upender ji kya karte dooshra thikana doondh liya dekhna ye hai zee new me kitne din tik pate hai
unka shubh chintak
aps
Basind misra ko niptaega upenrar rai
उपेन्द्र सर को हार्दिक बधाईया,सर के ऊर्जावान नेतृत्व मे जी समूह नित नयी ऊचाईया छूयेगा,यही शुभकामनाये है।
आदरणीय उपेन्द्र सर के ऊर्जावान नेतृत्व मे समूह दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करे,यही शुभकामनाये है।
राजेश उपाध्याय ji congratulations
उपेन्द्र जी बधाई , मेरा विनम्र निवेदन है की यहाँ चापलूसों से दूर ही रहने की कोशिश करे | सहारा में तो आपने तेलपालिश करने वालों को खुला संरक्छण दे रखा था जिसकी वजह से कई ईमानदार लोंगो के पेट पर लात पड़ी थी |जिसके अपरोक्छ रूप से आप भी जिम्मेदार हैं |
congrats sir ji