हिंदुस्तान के डिजिटल हेड राजेश उपाध्याय ने दिया इस्तीफा

खबर हिंदुस्तान अखबार के नोएडा हेड आफिस से है. डिजिटल हेड के रूप में काम कर रहे राजेश उपाध्याय को लेकर चर्चा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. राजेश उपाध्याय दैनिक भास्कर दिल्ली-एनसीआर के रेजिडेंट एडिटर रह चुके हैं. बाद में उनका तबादला भास्कर प्रबंधन ने भोपाल कर दिया था. उसके बाद उन्हें दैनिक भास्कर, छत्तीसगढ़ का स्टेट एडिटर बनाया गया.

उपेंद्र राय ने जी न्यूज चैनल और राजेश उपाध्याय ने हिंदुस्तान अखबार ज्वाइन किया

दो बड़ी खबरें आवाजाही की आ रही हैं. सहारा मीडिया के हेड रह चुके पत्रकार उपेंद्र राय अब जी समूह से जुड़ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र राय को बतौर एडवाइजर जी न्यूज का हिस्सा बनाया गया है. चर्चा है कि उपेंद्र राय के जी न्यूज में आने के बाद से सुधीर चौधरी लॉबी के कान खड़े हो गए हैं. फिलवक्त जी न्यूज में स्थिति पूरी तरह सुधीर चौधरी के अनुकूल है. सुधीर जो चाहते हैं वही होता है. लेकिन उपेंद्र राय को जी ग्रुप का हिस्सा बनाकर प्रबंधन ने सबको चौंका दिया है. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सुधीर चौधरी लॉबी किसी हालत में उपेंद्र राय को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और इन्हें परेशान करने की भरसक कोशिशें की जाएंगी.

सुदर्शन न्यूज से मैनेजिंग एडिटर नवीन पांडेय का इस्तीफा, दैनिक भास्कर दिल्ली के संपादक राजेश उपाध्याय का तबादला

सुदर्शन न्यूज से मिली जानकारी के अनुसार नवीन पांडेय ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है. वे मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे. नवीन पांडेय कई अखबारों और चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. सुदर्शन न्यूज से पहले वह चैनल वन और उससे पहले इंडिया टीवी में कार्यरत थे. सुदर्शन न्यूज में लगातार उठापटक चलता रहता है. यहां लोगों के आने और जाने का सिलसिला जारी रहता है. असल में प्रबंधन अपने पत्रकारों को बिजनेस टारगेट देता है, जिसके कारण यहां ठीकठाक लोग टिक नहीं पाते. साथ ही  इस चैनल में अचानक किसी की भी सेलरी आधी कर दी जाती है ताकि वह इस्तीफा दे दे या फिर कम सेलरी में काम करता रहे. चैनल में सीईओ के रूप में आरपी सिंह के आने के बाद से नवीन पांडेय के जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थी.