नयी दिल्ली : यहां 14 मार्च से शुरू हो रहे दो दिन के समारोह ‘जश्न ए रेख्ता’ में उर्दू के बेहतरीन शायरों, अफसानानिगारों और फनकारों का जमावड़ा होने जा रहा है। उर्दू के इस जश्न में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा से उर्दू के बेहतरीन शायर, अफसानानिगार, अदाकार और फनकार शिरकत करेंगे। जश्न में शिरकत करने वाली हस्तियों में इंतिजार हुसैन, जिया मोहिद्दीन, गोपीचंद नारंग, मुजफ्फर अली, निदा फाजली, जावेद अख्तर, रेखा भारद्वाज, रख्शंदा जलील, अशोक वाजपेयी और पुरुषोत्तम अग्रवाल के नाम उल्लेखनीय हैं ।