अहमदाबाद। राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के रिपोर्टर भुवनेश पंडया, पत्रिका समूह के डेली न्यूज की रिपोर्टर सुमन कच्छवा एवं वर्षा भम्भाणी मिर्जा को वर्ष 2013-14 के लिए पश्चिम क्षेत्र हिंदी प्रिंट मीडिया बेस्ट कैंपेन का लाडली मीडिया अवार्ड प्रदान किया गया। पॉपुलेशन फर्स्ट और यूएनएफपीए के सहयोग से समारोह में 27 मीडियाकर्मियों को यह अवार्ड दिए गए। महात्मा गांधी श्रम संस्थान सभागार में आयोजित समारोह में गुजरात राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अभिनेत्री डॉली ठाकुर भी समारोह में उपस्थित थीं।
हैवानियत का शिकार हुई बच्ची के मस्तिष्क पर पड़े दुष्प्रभावों से उसे उबारने के लिए “पिता के हौसले से बदलने लगी जिंदगी” शीर्षक से लिखी गई खबर पर भुवनेश को यह अवार्ड मिला। वहीं अपहरण का शिकार बनी किशोरी को यातनाएं देने के बाद उसे अपहरणकर्ता के साथ विवाह के लिए मजबूर करने के मामले में उसके संघर्ष की कहानी और इसमें पुलिस, प्रशासन व न्यायपालिका की भूमिका पर प्रकाश डालने वाले हिंदी फीचर “गायत्री मांगे इंसाफ” पर सुमन को बेस्ट फीचर श्रेणी में अवार्ड दिया गया। डेली न्यूज की खुशबू मैगजीन में “खुशबू की पाती” हिंदी कॉलम के जरिए महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने वालीं वर्षा को बेस्ट कॉलम के लिए सम्मान दिया गया।
Comments on “वर्षा, सुमन, पंडया को लाडली मीडिया अवॉर्ड”
SUBH KAMNA