अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने राजधानी लखनऊ के थाना विकास नगर क्षेत्र में एक पुलिस चौकी के पास देह व्यापार की शिकायत भेजते हुए कार्यवाही की मांग की है.
पुलिस कमिश्नर लखनऊ सहित अन्य अफसरों को भेजी शिकायत के साथ उन्होंने 03 मिनट का एक विडियो भी भेजा है जिसमे दो युवक उस स्थान पर एक एक कर लड़कियों को देखते हैं और एक लड़की को दुबारा दिखाने को कहते हैं. साथ ही विडियो में इस काम के लिए आपस में मोलभाव भी दिखता है. जहाँ स्थान का मालिक उनसे रु० 1500 का रेट माँग रहा है, वहीँ ग्राहक कह रहा है कि वह रु० 1000 देगा. विडियो में पैसा कैश या एटीएम से देने की भी बात है.
अमिताभ और नूतन ने इन तथ्यों की जाँच तथा कार्यवाही की मांग की है. साथ ही पुलिस चौकी के ठीक सामने ऐसा कार्य होने में पुलिस की संलिप्तता की जाँच की भी मांग की है.