भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार विनय द्विवेदी के पिता राम सनेही लाल का निधन पिछले महीने की इक्कीस तारीख को हो गई. उनका जन्म उन्नीस सौ इकतीस में हुआ था. उन्होंने अपनी जिंदगी भरपूर जी. नौ फरवरी को भोपाल के गांधी भवन के मोहनिया हाल में पुष्पांजलि बैठक आयोजित की गई है.