रांची : करीब बीस साल तक The Telegraph के साथ काम करने वाले हजारीबाग के संवाददता एवं वरीय पत्रकार विश्वेन्दू जयपुरियार ने दिया इस्तीफा। पिछले साल जब इस अखबार ने देश भर में कई रिपोर्टर्स को हटाया तो विश्वेन्दू एकमात्र ऐसे थे जिन्हें किसी ज़िले में बरकरार रखा गया। इस दौरान उन्हें रांची भी भेजा गया रिपोर्टिंग के लिए।
बाद में उनका रांची के लिए तबादला किया गया पर विश्वेन्दू ने वहां जाने से इनकार कर दिया और हजारीबाग से ही काम करते रहे। आखिरकार मैनेजमेंट ने जब उन्हें बता दिया कि अब रांची ज्वाइन करना ही होगा तब इन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया। विश्वेन्दू को कई ज़बरदस्त खबरें ब्रेक करने के लिए जाना जाता है। उनकी रिपोर्टिंग ही थी कि टेलीग्राफ ने इन सालों में हजारीबाग में नई ऊंचाइयों को छुआ।
Comments on “विश्वेन्दू जयपुरियार ने दी टेलीग्राफ से दिया इस्तीफा”
मैं इनकी खबरे पढ़ता था अखबार में। इस इलाके में अंग्रेज़ी पत्रकारिता को इन्होंने नई पहचान दी है
कई खबरे पढ़ी है इनकी हमने । इस इलाके में अंग्रेज़ी पत्रकारिता को पहचान दिया है इन्होंने। अभी इस खबर का लिंक देखा तो कमेंट कर रहा हूँ।